Jump to content

Call for participation/Appeal letter/hi

From Strategic Planning

यह विश्वास करना बहुत ही कठिन है कि एक दशक पहले विकिपीडिया का अस्तित्व नहीं था. अब हर महीने ३३ करोड़ प्रयोक्ताओं की बदौलत, यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑनलाइन ज्ञान संसाधन बन गया है. पिछले आठ सालों से सैकड़ों-हजारों स्वयंसेवकों ने विभिन्न विकिमीडिया परियोजनाओं का निर्माण किया है, और उन पर काम कर रहे हैं.

हालांकि हमने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन एक ऐसी दुनिया, जहां हर एक व्यक्ति मुक्त रूप से सभी मानव ज्ञान को बाँट सके, के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें अभी बहुत प्रयास करने होंगे. हम अपनी सफलता के आधार पर आने वाली चुनौतियों को कैसे दूर कर सकते हैं? दुनिया की आबादी के पांचवें हिस्से से भी कम के पास इंटरनेट की सुविधा है. हालांकि सैकड़ो-हजारों स्वयंसेवक आज विकिमीडिया परियोजनाओं में योगदान कर रहे हैं, लेकिन वे दुनिया की विविधता का पूरी तरह से प्रतिनिधि नहीं करते हैं. मुक्त ज्ञान को बनाने और बांटने के एक विश्व व्यापी आंदोलन को शुरू करने के लिए हमारे पास आगे कई विकल्प मौजूद हैं.

विकिमीडिया आंदोलन के लिए रणनीति बनाने के लिए हम एक साल भर की लंबी प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं. खासतौर से हम यह समझने का प्रयास कर रहे है :

  • अब हम कहाँ हैं?
  • हम पाँच वर्षों में कहाँ होना चाहते हैं?
  • हम यहाँ से वहाँ कैसे पहुँचेंगे?

इन प्रश्नों के उत्तरों को ढूँढ़ने में हमारी मदद करिए. इनको तलाशिए, अलग किजिए और हमारे उद्देश्य और मूल्यों के प्रति उनके महत्व को प्रतिबिंबित किजिए. इन पांच तरीकों से आप हमारी मदद कर सकते हैं :

  • एक कार्य दल में शामिल हो जाइए हम कार्यदलों को संगठित कर रहे हैं, जो विभिन्न मसलों को खोजेगी और उनसे संबंधित सिफारिशें बनाएंगी. भाग लेने अथवा अपने खुद के तदर्थ समूहों के गठन के लिए आवेदन करें.
  • हमें बताएं कि कैसे आप हमारी मदद कर सकते हैं यदि आप ऐसे किसी एक विषय में विशेषज्ञ हैं, जिनसे हमारा वास्ता है तो रणनीतिः हमारे विशेषज्ञ डेटाबेस में अपने आप को शामिल करें. इससे कार्य दल और अन्य स्वयंसेवकों की आपसे प्रश्न पूछने से आसानी होगी और आप अपनी सुविधा अनुसार जवाब दे सकते हैं.
  • अपने विचारों को जाहिर करें रणनीति विकि पर एक प्रस्ताव लिखें, और वहां पहले से ही मौजूद प्रस्तावों को संगठित करने और बेहतर बनाने में मदद करें. सुझावों को अपने ब्लॉग, मेलिंग सूचियों पर और सामाजिक नेटवर्क जैसे टि्वटर अथवा फेसबुक पर पोस्ट करें. इन पोस्ट को # Wikimedia के नाम से टैग करें या उन्हें रणनीति विकि से जोड़े, जिससे दूसरे उन्हें देख सकें.
  • रणनीति के बारे में बातचीत करें अच्छी योजना के विकास में हमें व्यापक भागीदारी की जरूरत है. ऐसा कोई उपाय नहीं है, जिससे कार्य दल विकिमीडिया के भविष्य से जुड़े सुझावों के लिए सभी लोगों से बात कर सके. यहां पर आप हमारी मदद कर सकते हैं : रणनीति के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर या फिर ऑनलाइन चर्चा करें और परिणाम रणनीति विकि पर प्रकाशित करें. मेजबान के रूप में रणनीति विकि पर चर्चा शुरू करने के लिए टेम्पलेट्स और उपकरणों मौजूद हैं.
  • हमसे बात करें रणनीति दल को प्रतिक्रिया दें. हमें अपने विचारों, अपनी आशाओं, अपने भय, परियोजनाओं के लिए अपने लक्ष्यों के बारे में बताएं. रणनीति विकि पर अपनी प्रतिक्रिया जोड़े, या strategywikimedia.org पर ईमेल भेजें.

अगर आप योगदान नहीं कर सकते, तो क्या आप विकिमीडिया के समर्थन के लिए दान करना पसंद करेंगे? आपके दान से हमारे वैश्विक मुक्त ज्ञान कार्यक्रमों को समर्थन मिलेगा. हमें स्वयंसेवकों की भी आवश्यकता है, जो हमारी परियोजनाओं में मदद करें, हमारी तकनीक को विकसित करें और हमारे कार्यों को दूसरी तरह से मदद करें.

यह सदी ने हमें अपनी सभ्यता को बदलने और सभी मानवजाति के लिए समान अवसर पैदा करने के लिए एक अद्भुत अवसर प्रदान किया है. हमें उम्मीद है कि आप इस ग्रह पर मौजूद सभी व्यक्तियों तक ज्ञान के प्रकाश को पहुँचाने में हमारे भागीदार बनेंगे.

आपका,
माइकल स्नो
अध्यक्ष, विकिमीडिया फाउंडेशन
जिमी वेल्स
संस्थापक, विकिपीडिया और विकिमीडिया फाउंडेशन


Email responder

विकिमीडिया फाउंडेशन के रणनीति विकास टीम को ईमेल करने के लिए धन्यवाद। आपका ईमेल प्राप्त हो गया है और जल्दी से जल्दी इसे पढ़ा जाएगा। हम जल्दी ही कार्य दल के लिए चयनित व्यक्तियों से संपर्क करेंगे। अपना स्वयं का एक टास्क फोर्स बनाने के लिए स्वतंत्र हैं, इसके लिए अपने निष्कर्ष और सिफारिशों की रिपोर्ट भेजने आप रणनीति विकि (http://strategy.wikimedia.org) पर मौजूद सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शुभकामनाएं, और मदद करने की अपनी इच्छा के लिए धन्यवाद.

भवदीय,

Sitenotice

  • hi/हिन्दी (progress)
  • {{SITENAME}} के भविष्य के निर्माण और उसके सहयोगी परियोजनाओं के लिए मदद करें.
    <a href=" http://volunteer.wikimedia.org "> पत्र पढ़ें</a> जिमी वेल्स और माइकल स्नो.

Title

माइकल स्नो और जिमी वेल्स का पत्र